भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब / रणजीत साहा / सुभाष मुखोपाध्याय

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:52, 11 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष मुखोपाध्याय |अनुवादक=रणजी...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने अपनी क़लम उठाकर रख दी है ज़मीन पर

अब तुम सब अपनी-अपनी आँखें
हटा सकते हो।

मुझे अब घेर लिया है
सिर पर आकाश से टूटे अँधेरे ने
मेरी आस्तीन की ओट में अब
सिमटी पड़ी है बिजली
आँधी की तेज़ रफ़्तार में बहता जा रहा
ओ माँ, ओ माँ...कहकर, भूख से बिलखती
एक सिरकटी चीख।

मैं देख रहा हूँ
मेरा अपना ही एक बेजार पड़ा हाथ
चारों तरफ मुँह बाये सर्वनाश की ओर फंेक दिया गया है
मैं चाह रहा हूँ कैसे भी हो, अपना वह हाथ उठा लाऊँ
लेकिन मैं लाचार हूँ।

मैं चाहकर भी
ऐसा नहीं कर पा रहा।