भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूटने के बाद (नवगीत) / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:19, 11 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=किरण क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दीखती ही नहीं
अब वह सन्धि
(अपनेपन भरी वह प्रीत)
जिसकी मन चहेती गन्ध में खिंचकर
चले आते थे कहीं से कहीं
                 दीखती ही नहीं

डोरियों की तरह कोमल और कच्चे
तान्त्रिक सन्देश
तार थे गोया
छाँह तन की भागती, मन भागता छूने
समय के साथ
साझीदार थे गोया

अब न छूती हवा
धकियाता न मौसम
देह का पर्वत
वहीं का वहीं
दीखती ही नहीं

है अनिश्चित
पतझरी उपवास के दिन
कोंपली मुस्कान पर साँकल
रंग उतरा दीखता मौसम
अब न भाती रात की मल-मल

बूँद बन कर टपक जाती है
कुछ कही अनकही
दीखती ही नहीं