Last modified on 17 अगस्त 2014, at 22:53

पथ-पारस से / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 17 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=किरण क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उगने लगा सवेरा रे
जलने लगा अन्धेरा रे
चल राही हो चुका बहुत अब तेरा रैन-बसेरा रे

विहग-प्रयाण गीत ने खोली सकल दिशाओं की पलकें
गूँथ रही है सुबह किरन-कर से निशि की बिखरी अलकें
पथ पर रात न भर जाए
त्म आघात न कर जाए
उषा सुन्दरी कस पीताम्बर लूट न जाए लुटेरा रे

भय है कायरता का बाना निर्भयता आशा की कल
मंज़िल है ज़िन्दगी साँस के इकतारे पर गाता चल
तूफ़ाँ के निर्मम तट पर
चट्टानों की चौखट पर
समय बनाता आया पथ के परवानों का डेरा रे

विपति कसौटी है जीवन की दृढ़ता ही है आलम्बन
चलते-चलते पथ पारस से कंचन कर दे लौह-बदन
सदा सुबह मुस्कायेगी
रात नहीं डस पाएगी
पहल पथिक साहस की बिजली बादल घिरा घनेरा रे