भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाथी आया / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:31, 18 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह= रमेश र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हाथी आया गाँव में
सूँड़ उठाकर खड़ा हो गया
बड़े नीम की छाँव में ।
भारी-भरकम काला-काला
लम्बे-लम्बे दाँतों वाला
तोड़ रहा गन्ने की लाठी
लगता है शौकीन निराला
उठा-उठा कर सूँड़
मारता जाता अपने पाँव में
हाथी आया गाँव में ।।
कान बड़े हैं आँखें छोटी
सारी-सारी चमड़ी मोटी
हर दिन सुबह शाम खाता है
बारह सेर चून की रोटी
रोज़ नहाने को जाता है
काका के तालाब में
हाथी आया गाँव में ।।