भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
होली का गीत / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:18, 19 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह= रमेश र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आओ न !
रंगों को जेल से छुड़ाएँ ।
होली के नए गीत गाएँ ।।
आओ नाऽऽऽ ।
तोड़ो ना ! नींद एक साल की
गुलाल की
अलमारी में जिसकी बड़ी
देखभाल की
आओ ना !
रंगों की धूल-सी उड़ाएँ ।
होली के नए गीत गाएँ ।।
होली के नए गीत गाएँ ।।
आओ नाऽऽऽ ।
दीवारों की उजली साड़ी
मैली करें
चलो किसी नलके से ही
गुब्बारे भरें
आओ ना !
एक गेंद तड़ी-सी मचाएँ ।
होली के नए गीत गाएँ ।।
आओ नाऽऽऽ ।