भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चैन मिलता है गुनगुनाने से / रविकांत अनमोल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:41, 24 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |अनुवादक= |संग्रह=ट...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चैन मिलता है गुनगुनाने से
प्यार का कोई गीत गाने से

रौशनी ख़त्म हो नहीं जाती
सिर्फ़ सूरज के डूब जाने से

आज़माओ नहीं महब्बत को
प्यार घटता है आज़माने से

एक नन्ही-सी आस है दिल में
आँख में ख़ाब हैं पुराने से

मेरे दिल को सुकून मिलता है
तेरी आँखों के मुस्कुराने से

इस ज़माने में ख़ुश रहोगे तुम
सिर्फ़ हँसने से मुस्कुराने से

बख़्श दो मुझको प्यार की दौलत
आप अपने भरे ख़ज़ाने से

एक मुद्दत से राह तकता हूँ
आ मुझे मिल किसी बहाने से

और 'अनमोल' कुछ नहीं होता
दिल ही दुखता है दिल दुखाने से