भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेघ गए और गए नाचते मयूर / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:57, 31 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं-1 / केद...)
मेघ गए और गए नाचते मयूर,
हंस गए दूर और गीत गए दूर ।
छन्द गए टूट और बन्धु गए छूट,
एक-एक टूट गए सूत्र भी अटूट ।
दैव हुआ क्रूर और काल हुआ क्रूर,
रंग उड़ा और उड़ा रूप का कपूर ।