भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुबह का फोटू / लीलाधर जगूड़ी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 5 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जामा मस्जिद के पास एक औरत चीख रही है
एक मर्द की गद्दारी पर
मर्द लाचार सा मगर साफ-साफ दुराचार सा
दिखता चुप है

वह जब-जब कुछ कहता है चीख पड़ती है औरत
सुनती है जामा मस्जिद एक औरत की चीख
दूर से आती हुई अजान की तरह
(औरतें अजान नहीं देती)

अँधेरा मिटाती। किवाड़ सी चरमराती
जामा मस्जिद से एक अजान आती है
(पर्दों की जिद्दी और हठीली आवाज)
जिसे वह सुनती है चीखती है अजान के वक्‍त
आँसू पीकर तोड़ती है रोजा

जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर लेटी है वह
मीनारों से भी ऊँची और गुंबदों से भी भारी
चीख की तरह।