भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पोंछ दिया मैलापन / जगदीश पंकज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:26, 14 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश पंकज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNav...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पोंछ दिया मैलापन
टूटे मन दर्पण का
सम्वेदित बिम्ब, पर
कटे से हैं

फेंक गए संस्मरण
पाषाणी प्रभाव
अनुगति का अन्धापन
फीका हर चाव
बहुत किया आकलन
भस्मी औ' चन्दन का
पूजा के भेद, पर
बँटे से हैं

स्थितियाँ कर गईं
तथागती निष्क्रमण
तर्कों में बीत गए
अपने चलने के क्षण
भूत में नियोजन
वर्तमान पीढ़ी का
प्रेरक, पर पृष्ठ सब
अटे से हैं