भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन समझा कि ज़िन्दगी क्या है / सलमान अख़्तर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:36, 18 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सलमान अख़्तर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कौन समझा कि ज़िन्दगी क्या है
रंज होता है क्यों, ख़ुशी क्या है
जिन के सीनों पे ज़ख्म रोशन हों
उनके रातों की तीरगी क्या है
लोग, किस्मत, खुदा, समाज, फ़लक
आगे इन सबके आदमी क्या है
हम बहुत दिन जियें हैं दुनिया में
हम से पूछो कि ख़ुदकुशी क्या है