भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितना अच्छा होता / भारत यायावर

Kavita Kosh से
Linaniaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 01:07, 3 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |संग्रह=मैं हूँ, यहाँ हूँ / भारत यायावर }} वह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वह तेज़ी से मरता हुआ आदमी

सोचता है तेज़ी से जवान होती

बेटी के बारे में । रहता है घुँटता ।

वह तेज़ी से उम्र की ढलान पर लुढ़कता आदमी ।


बेटी बड़ी हो रही है । फूल खिल रहा है ।

फूल महक रहा है । फूल चहक रहा है ।

और वह आदमी ढरक रहा है ।

वह बाप है ।

बाप, जिसके पैरों में जूते भी आकर काँपते हैं ।

बेटी बड़ी हो रही है ।


कितना अच्छा होता ।

बाप नहीं होता वह ।

बेटी नहीं होती । कितना अच्छा होता ।

अपने में घुलता आदमी । सोचता है ।

सिर्फ़ सोचता भर है । कितना अच्छा होता ।

वह आदमी ही नहीं होता ।