भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किताबें / रश्मि रेखा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:35, 30 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि रेखा |अनुवादक= |संग्रह=सीढ़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने गहरे एकांत में
बहुत आत्मीय बातें करती हैं क़िताबें
दस्तक देकर आमंत्रित करती हैं
अपने शब्दों के साथ
एक सुदूर लम्बी यात्रा के लिए

नींद में धुलती हैं शमशेर की कविताऍ
साँसों में समा जाती हैं ग़ालिब की शायरी
आत्मा में गहरे उतर आती है मीरां
आसपास ही होते है फैज और मीर

आलमारी में लगी किताबों में
नक्षत्रों सी जगमगाती
कितनी अपनी लगती हैं वे क़िताबें
पिछली उतरती गर्मियों में
जो तुमने दी थीं
चन्दन की उत्कीर्ण कलम के साथ