भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

युवा पीढ़ी का तराना / नज़ीर बनारसी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:07, 16 अक्टूबर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नज़ीर बनारसी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक इक टुकड़े की ख़ातिर देंगे सौ-सौ जान हम
पर तुझे टुकड़े न होने देंगे हिन्दुस्तान हम

देश के कड़ियल जवाँ हम पूर्वजों की शान हम
कल के वह बलवान थे और आज के बलवान हम

शिवा हम प्रताप हम रंजीत हम चौहान हम
अब वतन के सूरमा हम हैं, वतन की शान हम

शेर दिल टीपू हमारी दास्ताँ, उनवान हम
लक्ष्मी बाई का बल, जीनत महल की आन हम

कल थी राजाओं की शक्ति आज की शक्ति अवाम
तब के हिन्दुस्तान वो थे अबके हिन्दुस्तान हम

आदमी सब आदमी हे ख़त्म कीजे ऊँच-नीच
कैसी यह तक़सीम जब इन्सान तुम इन्सान हम

चार दिन की ज़िन्दगी है काट ले हँस-बोल के
किसको रहना है यहाँ मेहमान तुम मेहमान हम

मौसमी नद्दी नही ंहम हैं महासागर ’नजीर’
हो गये मिल के पच्चासी करोड़ इन्सान हम

शब्दार्थ
<references/>