भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपना वुजूद बाइसे-तूफ़ां हुआ तो है / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 9 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपना वुजूद बाइसे-तूफ़ां हुआ तो है I
ज़ालिम को आज फ़िक्रे-गरेबां हुआ तो है II

हमदम सरों के ज़ख़्म न गिन हमपे नाज़ कर,
अपने ही दम-क़दम से चराग़ां हुआ तो है I

महफ़िल में जिसका नाम न लेने की शर्त थी,
सहरा में उसका नाम नुमायां हुआ तो है I

बदलाव कोई ऐसा हँसी-खेल भी नहीं
वो बुत अगरचे ज़लज़लासामां हुआ तो है I

रहबर करिश्मासाज़ था कैसे न मानें सोज़
उसके जतन से बाग़ बयाबां हुआ तो है II