भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठोकरें खाती है संभलती है / रविकांत अनमोल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:47, 10 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |संग्रह=टहलते-टहलत...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ठोकरें खाती है संभलती है
ज़िन्दगी रास्तों पे पलती है
उम्र भर आदमी को छ्लती है
ज़िन्दगी मौत बन के टलती है
कौन अहले-ख़िरद को समझाए
शqअ-ए-दिल आँधियों में जलती है
मौत कुछ दूर तो नहीं हमसे
हर घड़ी साथ-साथ चलती है
जाने उसको मिले है क्या इसमें
फूल कितने कज़ा मसलती है