भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब न बातें जुगों पुरानी कर / रविकांत अनमोल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:58, 10 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |संग्रह=टहलते-टहलत...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अब न बातें जुगों पुरानी कर
अपने वक़्तों की तर्जुमानी कर
अपने शे'रों में अपनी ग़ज़लों में
ख़ुशख़्याली की मेज़बानी कर
उसके आगे तू सर झुका ऐसे
शर्म से उसको पानी पानी कर
जिन उसूलों से प्यार है तुझको
उन उसूलों की पासबानी कर
तुझको दुनिया में ख़ुश जो रहना है
हक़ शनासी न हक़ बयानी कर
हुकमरां दिल को मत बना अपना
अपने दिल पर तू हुकमरानी कर
शायरी का जो शौक़ है तुझको
शे'र भी याद कुछ ज़बानी कर