भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक चेहरा भी तो चाहिए रूबरू / रविकांत अनमोल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:09, 10 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |संग्रह=टहलते-टहलत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस तरह हो गए वो मिरे रू-ब-रू
हुस्न हो जिस तरह इश्क़ के रू-ब-रू

दूर ही दूर से बात मत कीजिए
आइए दो घड़ी बैठिए रू-ब-रू

आप ने मुँह जो फ़ेरा तो ये हाल है
ज़िंदगी हो गई मौत के रू-ब-रू

जी रहे हैं तो हम बस इसी आस पर
आ कभी हमको दीदार दे रूबरू

तू ही तू है दिलो जान में हां मगर
एक चिह्‌रा भी तो चाहिए रूबरू

जिसने उनको बनाया है इतना हसीं
काश उसको भी हम देखते रूबरू

मेरी ग़ज़लों के पर्दे में ऐ दोस्तो
रूह मेरी रही आप के रूबरू