भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुद ही झूमा गाया कर / रविकांत अनमोल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:00, 10 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |संग्रह=टहलते-टहलत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुद ही झूमा गाया कर
अपना मन बहलाया कर

जग के झाम झमेलों में
ख़ुद को मत उलझाया कर

बच्चे बड़े सयाने हैं
उनको मत समझाया कर

दुनिया कहाँ समझती है
समझे तो समझाया कर

बाहर रक्खा ही क्या है
तू ख़ुद में खो जाया कर

भोर में निकला कर घर से
सांझ ढले घर आया कर

रोया कर मन के रोये
मन गाए तो गाया कर

ऐ सुन ओ भोली सूरत
सपने में मत आया कर

मयख़ाने सी आँखों से
मुझको मत बहकाया कर