भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कड़ी धूप की लपटें हैं / रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:10, 18 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्रनाथ ठाकुर |अनुवादक=धन्य...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कड़ी धूप की लपटें हैं
जनहीन दोपहरी में।
सूनी चौकी की ओर देखा मैंने,
वहाँ भी तो सान्त्वना का लेश नहीं।
छाती भरी हताशा की भाषा
मानो करती हाहाकार हैं।
शून्यता की वाणी उठती करूणा भरी,
मर्म उसका पकड़ाई देता नहीं।
मृत मालिक का कुत्ता जैसे
करुण दृष्टि से देखता है,
नासमझ मन की व्यथा वैसे ही करती है हाय-हाय,
क्या हुआ, क्यों हुआ, कुछ भी न समझता है -
दिन-रात व्यर्थ दृष्टि से चारों ओर
केवल बस ढूढ़ता ही फिरता है।
चौकी की भाषा मानो और भी है करुण कातर,
शून्यता मूक व्यथा हो रही व्याप्त प्रियजन विहीन घर में।

‘उदयन’
संध्या: 26 मार्च, 1941