भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अति दूर आकाश में है / रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:03, 19 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्रनाथ ठाकुर |अनुवादक=धन्य...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अति दूर आकाश में है सुकुमार पाण्डुर नीलिमा।
अरण्य उसके तले ऊपर को करके हाथ
कर रहा नीरव निवेदन है अपना श्यामल अर्ध्य।
माघ की तरुण धूप धरणी पर बिछा रहा है चारों ओर
स्वच्छ आलोक का उत्तरीय।
लिखे रखता हूं इस बात को मैं
उदासीन चित्रकार के चित्र मिटाने के पहले ही।
‘उदयन’
24 जनवरी, 1941