भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीदी रानी / रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:50, 19 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्रनाथ ठाकुर |अनुवादक=धन्य...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दीदी रानी-
अननिबट सान्तवना की खान है।
कोई क्लान्ति कोई क्लेश
मुख पर छोड़ न सका चिह्न लेश।
कोई भय काई घृणा कोई ग्लानि किसी काम मेें-
छाया न डाल सकी सेवा के माधुर्य में।
अखण्ड प्रसन्नता सदा घेरे ही रहती है उसे
रचा करती है मानो शान्ति का मण्डल;
फुरतीले हाथों से करती ही रहती है विस्तार स्वस्तिका;
आश्वास की वाणी मधुर
अवसाद को कर देती दूर।
यह स्नेह माधुर्य धारा
अक्षम रोगी को घेर
रचा करती है अपना किनारा;
अविराम स्पर्श चिन्ता का
विचित्र फसल से मानो
कर रहा उर्वर है उसके दिन-रातों को।
करना है माधुर्य सार्थक, इसी से
इतने निर्बल की थी आवश्यकता।
अवाक् होकर देखता हूं मैं उसे,
रोगी की देह में उसने क्या
दर्शन किये हैं अनन्त शिशु के आज ?

‘उदयन’
माघ 1997