Last modified on 22 नवम्बर 2014, at 00:35

जो नहीं है / सुरेन्द्र रघुवंशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 22 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र रघुवंशी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वक़्त का संकेत है
कि जो है उसको
उसके होने की तरह मत देखो
जो नहीं है उसमें
उसके होने की सम्भावनाएँ तलाशो

एक पहाड़ को
उसकी दिखाई देने वाली
ऊँचाई में मत देखो
बल्कि उसके नीचे दबी धरती पर
उतना वज़न महसूस करो
जितना वज़नी पहाड़
उसकी छाती को दबाए है सदियों से

खतरनाक होगा
सरल रेखा में छिपी वक्रता का विस्मरण भी
नदी में प्रवेश से पूर्व
दोपहर की धूप में
तपती रेत का अनुभव करते हुए
दरकते खेत में बैठे किसान का चेहरा पढ़ो

एक स्त्री के गर्भ में पल रहे
भ्रूण की हलचल का अनुभव करो
और डर सहित एक स्त्री को ही नहीं
पूरी पृथ्वी को उसकी नग्नता में देखो

किसी जलसे में चलते हुए
कोई अनसुनी चीत्कार सुनने की कोशिश करो
और किसी सभ्य सभा की शान्ति को
अदृश्य आगत घटना के बहाने खारिज़ करो