भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खटखुट / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:36, 5 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=आग का आईना / केदारनाथ अग्रवा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खटखुट

खटखुट

कर रहा है काल

मेरे कान के पास

ज़मीन छोड़ कर

जल्द चलने के लिए

धक्का दे रहा है

उसे

मेरा एक बाल

मुझ से अलग रहने के लिए

तमाम उम्र

इंतज़ार में खड़े रहने के लिए


(रचनाकाल : 05.03.1964)