भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अच्छे दिन / शशि पाधा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:12, 29 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि पाधा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लगता है मिट जाएगा
जन -जन का संताप
अच्छे दिन की सुन ली जब से
धीमी सी पदचाप ।

नई भोर की धूप नई
गाँव-गली छा जाएगी
द्वारे-द्वारे आँगना
तुलसी सी सज जाएगी

मेले -ठेले गूँजेगा
खुशियों का आलाप ।

बेकारी-लाचारी अब
ढँढे दूजी ठाँव
आशाएँ नित बाँटेंगी
सुख की शीतल छाँव

चौपालों पे रात -दिन
चैन का होगा जाप ।

वचनबद्ध जब राष्ट्र हो
कर्म भाव निष्काम
संकल्प में, विश्वास में
निराशा का क्या काम

हर लेगा सद्भाव अब
मानवता का ताप

अच्छे दिन की सुन ली हमने
 धीमी सी पदचाप