भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गौरैया / मणि मोहन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:25, 6 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मणि मोहन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्कूल गई है गौरैया
अभी घर में पसरा है सन्नाटा
पौने तीन बजे होगी छुट्टी
तीन बजे तक लौटेगी गौरैया

आते ही फेंकेगी अपने जूते
बरामदे में
और बस्ता
ड्राइंगरूम में
(कभी-कभार इसके ठीक उलट
बस्ता बारामदे में
और जूते ड्राइंगरूम में)

कैसा रहा स्कूल ? पूछेगी उसकी माँ ...
तिरछी नज़रों से देखेगी अपनी माँ को
फिर झटकेगी अपने पंखों से
मरे हुए शब्दों की धूल
और मुस्कराएगी ....
और फिर
चहक उठेगा पूरा घर
बस आती होगी गौरैया ।