भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
थोड़ा-सा वक़्त / मणि मोहन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:53, 6 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मणि मोहन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
थोड़ा-सा वक़्त
गला दिया है उसने कपड़ों के साथ
एक बदरंग बाल्टी में
थोड़ा-सा धूसर वक़्त
(जाने किस कपड़े ने छोड़ा है रंग)
सूखने के लिए डाल दिया है
आँगन में बंधी रस्सी पर
थोड़ा-सा वक़्त
बच्चों के टिफिन और बस्ते के साथ
चला गया है स्कूल
अभी-अभी उफनकर बहा है
गैस-स्टेण्ड से सिंक की तरफ
थोड़ा-सा वक़्त
थोड़ा-सा वक़्त
आज फिर वह रखकर भूल आई
छत्त पर सूख रहीं
लाल मिर्ची के पास
घर के किसी कोने में
उसके हाथ से छूटकर
टनटनाता हुआ
अभी-अभी गिरा है
थोड़ा-सा वक़्त
अपनी सृष्टि के ब्रह्माण्ड में
वह सदियों से घूम रही है
वक़्त की क्षत-विक्षत लाश उठाए
सदियों से
गिर रहा है वक़्त
यूँ ही क़तरा-क़तरा ।