भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुस्तक़बिल की आँख / रियाज़ लतीफ़
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:17, 20 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रियाज़ लतीफ़ |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> मे...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मेरे माज़ी की आँख मुस्तक़बिल
और ये मेरा सुबूत
बूँद जो पहले समुंदर थी कभी
ये हवाएँ
जो कभी थी साँसें
और इस पेड़ की तन्हाई
मिरी आवाज़ के पानी में कभी भीगेगी
मिरे माज़ी की आँख मुस्तक़बिल
और ये मेरा सुबूत
वक़्त-ए-ना-पेद से आते जाते
उस की तारीख़ में सो जाऊँगा
मैं अगर था तो मैं हो जाऊँगा