भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चित्र / विजेन्द्र
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 11 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजेन्द्र |संग्रह=भीगे डैनों वाल...' के साथ नया पन्ना बनाया)
चित्रों में बोल्ड स्ट्रोक्स अच्छे लगते हैं
उनके साथ चटक रंग
उनके सहज संयोजन से
रची गई
खुरदरी बुनावट में
मुझे सदा
आदमी की अंदरूनी आभा दिखी है
पूरा चित्र एक कहन है
कविता में जैसे लय
ध्वनी और छन्द
रंगो से बनी सुबोध रेखाएँ
आदमी का दम-खम बताती हैं
कई बार कहन को
अधूरा छोड़ता हूँ
कविता में भी उजास को सहेजते
जिससे दर्शन और पाठक
अपने को मुक्त पा सकें
जीवन से हारकर भी
उसी में रम कर
आदमी के विराट को
खोज पाऊँ।
2007