भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मंज़िलें ओझल हुईं पर सीढ़ियाँ पकड़े रहे / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:50, 13 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कटारे सुगम |अनुवादक= |संग्रह= ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मंज़िलें ओझल हुईं पर सीढ़ियाँ पकड़े रहे ।
ज़िन्दगी में चाहतों की उँगलियाँ पकड़े रहे ।

मौसमे गुल था बगीचा था वहाँ सब लोग थे,
फूल चुनकर ले गए हम डालियाँ पकड़े रहे ।

फ़िक्र जिनकी घर की दीवारों के भीतर क़ैद थी,
घर गृहस्थी माँ-पिता घरवालियाँ पकड़े रहे ।

ये समझदारों की दुनिया का बहुत उम्दा उसूल,
कामयाबी की सुनहरी तितलियाँ पकड़े रहे ।

शख़्स ऐसे भी जहाँ में देखने मिल जाएँगे,
जो हमेशा दूसरों की ग़लतियां पकड़े रहे ।

रख दिया सिंहासनों पर और उतारी आरती,
ना पढ़ा समझा न माना पोथियाँ पकड़े रहे ।

भूख ने वो सब किया जो कुछ भी कर सकती थी वो,
लोग भूखे पेट अपनी पसलियाँ पकड़े रहे ।