भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाटक / चन्द्रकान्त देवताले
Kavita Kosh से
Hemendrakumarrai (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 21:33, 6 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले |संग्रह=रोशनी के मैदान की तरफ़ / च...)
आँख के सामने हमने
हत्या और अँधेरे को एक साथ देखा
पर वह आदमी
मौत के कुएँ से
बाहर निकल ही आया
हँसते और पसीना पोंछते हुए
बच्चों ने राहत की साँस ली
और पत्नी ने निश्चिंत होकर
मेरी तरफ़ देखा
और फिर जब हम उसी तरफ़ देखने लगे दुबारा
तो वह आदमी गन्ना खा रहा था
और एक चिड़िया
अँधेरे के टिब्बे से उड़कर
रोशनी के मैदान की तरफ़
दूर कहीं जा रही थी