भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठहर जाओ / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:04, 8 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं-1 / केद...)
ठहर जाओ
यहीं क्षण भर,
एक गहरी साँस लो--
नि:श्वास छोड़ो
मौन खोए पत्थरों पर
हाथ फेरो,
आँख खोले
भुरभुरा आकाश हेरो,
होंठ से सुनसान चूमो ।
इस जगह पर वह मिली थी
जो प्रकृति की उर्वशी थी ।