भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हे मेरी तुम !. / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:17, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज




हे मेरी तुम !

जब आषाढ़ी बादल आएँ

आसमान में और हवा में

हाथी धायें

ऊँचे-ऊँचे सूँड़ उठाएँ

और झमाझम पानी बरसे

तब तुम उस नव बरसे जल में,

अपने तन पर लाल लपेटे,

अपनी छत पर ख़ूब नहाना

और बाद में

उन्हें आँख के

खिले कमल के फूल चढ़ाना !

यह स्वभाव है सुधी जनों का

और घनों का,

वह प्रसन्न होते हैं

रमणी के अर्पण से !