Last modified on 9 जनवरी 2008, at 21:41

मौत को पढ़ रही है ज़िन्दगी / केदारनाथ अग्रवाल




मौत को पढ़ रही है ज़िन्दगी

जो मर गई है

अमरीकी अनाज पा कर

कर्ज़ का जाज बजा कर


(रचनाकाल : 19.10.1967)