भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़्वाब अपने जवान रखता हूँ / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:38, 6 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कटारे सुगम |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़्वाब अपने जवान रखता हूँ ।
हौसलों की उड़ान रखता हूँ ।।

ज़न्दगी की तमाम राहों पर,
ख़ुद को मैं सावधान रखता हूँ ।

तुम मुझे बरगला नहीं सकते,
मैं खुले आँख कान रखता हूँ ।

ज़िन्दगी की निशानदेही पर,
ख़ूबसूरत बयान रखता हूँ ।

सूर ग़ालिब कबीर तुलसी का
मैं बड़ा खानदान रखता हूँ ।

जब भी करता हूँ कोई काम नया,
फ़िक्रे हिन्दोस्तान रखता हूँ ।

मेरे इक हाथ में है रामायण,
दूसरे में कुरआन रखता हूँ ।

मौत की मुझसे बात मत करना,
मैं हथेली पै जान रखता हूँ ।

12-01-2015