भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जल जहाँ है / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:53, 16 मार्च 2015 का अवतरण
जल जहाँ है !
वहाँ सूखापन कहाँ है ?
ज़िन्दगी ज़िन्दादिली जल बिन नहीं है
यह हक़ीक़त कुछ क़िताबों ने कही है
आदमियत इम्तहाँ-दर-इम्तहाँ है
वहाँ रूखापन कहाँ है ?
इम्तहाँ से ज़िन्दगी उजली बनी है
वह हमेशा कुनकुनी है, बहुगुणी है
बहुगुणी ज़िन्दादिली ही राज़दाँ है
वहाँ भूखापन कहाँ है ?