भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तूतनख़ामेन के लिए-19 / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:31, 14 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेन...)
शुक्रिया अदा करो
तूतन
अगर वक़्त हँसा
एक भी बार
तुम्हारे होंठों से
शुक्रिया अदा करो
कि सुरमई नींद ने
पंख खोले
तुम्हारी पलकों में
शुक्रिया अदा करो
कि सपनों के मृगछौनों ने
कुलाँचे भरी
तुम्हारे निद्रा लोक में
शुक्रिया अदा करो
अगर एक बार भी
एकान्त में सही
एक क़तरा टपका
तुम्हारी आँखों से
शुक्रिया अदा करो
बार-बार
कि ये नेमतें तुम्हें मिलीं
वक़्त इन्हीं नेमतों से भरता है
ख़ुशनसीबों का दामन ।