Last modified on 4 अप्रैल 2015, at 18:19

जल-महोत्सव / प्रतिभा सक्सेना

Dhirendra Asthana (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:19, 4 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


शिरो स्नान कर गीले बदन चल दीं हवाएँ,
उधर पूरव दिशा में जल-महोत्सव चल रहा होगा!


बिखरते जा रहे उलझे टपकते केश काँधे पर
दिशाओं में अँधेरा रेशमी फैला,
सिमट कर रोक लेती
सिक्त पट की जकड़ती लिपटन,
उठा पग थाम कर बढ़ने नहीं देता!


सिहरते पारदर्शी गात की आभा नहीं छिपती
दमक कर बिजलियों सी
कौंध जाती चकित नयनों में,
दिशाएँ चौंक जातीं,
दृष्य-पट सा खोलकर सहसा
हवा चलती कि पायल-सी झनक जाती.


रँगों की झलक छलकी पड़ रही
श्यामल घटाओं में,
कि ऋतु का नृत्य- नाटक,
पावसी परिधान ले सारे
वहाँ का मंच अभिनय से जगा होगा !


मृदंगों के घहरते स्वर,
उमड़ते आ रहे रव भर.
वहाँ उन मदपियों की रंगशाला में,
उठा मल्हार का सुर
दूर तक चढ़ता गया होगा!
महोत्सव चल रहा होगा!