भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ / किरण मिश्रा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 13 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=किरण मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर माँ
ख़ामोशियों की खपच्चियों से
करती है पिता के गुस्से का सामना
आँसुओं से करती है प्रतिवाद
उसकी ख़ामोशियों में हो जाते है शामिल बच्चे
फिर धीरे-धीरे
सन्नाटा छँटने लगता है
माँ की नम आँखों में
अपनी सजल आँखे मिलाते पिता
माँ के हदय को छूते है
फिर सुख-दुःख की गठरी
एक साथ ढोने लगते है
ऐसा होता है
हर घर में
कभी न कभी