भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तूतनख़ामेन के लिए-12 / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:10, 19 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़्यादा दिन नहीं जिया

तूतनख़ामेन


असमय ही समा गया

कराल काल के गाल में

अंकित है तूतनख़ामेन के मक़बरे पर कथन--

"मैं देख चुका हूँ कल बीता हुआ,

और जानता हूँ आगामी कल"


गहरी उत्तेजना में

तूतन के होंठों से फूटे होंगे ये शब्द

कल और आज की तारीख़ में


कोई नहीं जानता

जान भी नहीं पाएगा, शायद

न लिखा कार्टर ने,

न किसी पोथी में,

न फराओह वंश के राजलेखकों ने


क्यों और कैसे

मरा तूतनख़ामेन

महान फराओह ?


क्यों कहा था

तूतनख़ामेन ने

मैं देख चुका हूँ कल बीता हुआ

और जानता हूँ आगामी कल


आख़िर किस कल की बात की थी

कल और कल के बीच

आज की तारीख़ में फँसे

तूतनख़ामेन ने ?