Last modified on 10 जुलाई 2015, at 12:21

मोर बिचारे / दामोदर सहाय 'कवि किंकर'

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:21, 10 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दामोदर सहाय 'कवि किंकर' |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मोर गए ब्रह्मा के आगे, करने लगे विचित्र विलाप,
कहने लगे सुनो हे स्वामी, हमने किया कौन-सा पाप!

साधारण पक्षी भी ऊँचे स्वर से जब कुछ गाते हैं,
तब मनुष्य पृथ्वी के सारे मोहित से हो जाते हैं!

पर सुनकर मेरी बोली, वे हँसी-ठिठोली करते हैं,
कैसे हम सब मोर बिचरे इसी सोच में मरते हैं!

देकर बहुत दिलासा, ब्रह्मा बोले-‘मोरो! हो न उदास,
दुनिया में न कहीं पाओगे सब ही गुण सब ही के पास!

है जो कड़ी तुम्हारी बोली तो पाया है कैसा रूप,
वाह!वाह! करते नर जिसकी सुंदरता को देख अनूप!

इस दुनिया में बिलकुल अच्छा बिल्कुल बुरा न कोई है,
सब में गुण हैं बँटे, वृथा ही तुमने निज मति खोई है।’