भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा देश / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:26, 14 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेरजंग गर्ग |संग्रह= }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा देश, सलोना देश,
सचमुच चाँदी-सोना देश।

पर्वत-घाटी वाला देश,
सोंधी माटी वाला देश।
मीठे झरनों वाला देश,
जग में बहुत निराला देश।

आगे-आगे बढ़ता देश,
नहीं किसी से लड़ता देश।
मेरा देश, सलोना देश,
सचमुच चाँदी-सोना देश।

प्यारों से भी प्यारा देश,
न्यारों से भी न्यारा देश।
ज्यों आँखों का तारा देश,
मेरा और तुम्हारा देश।

जग को राह दिखाता देश,
गीत प्यार के गाता देश।
मेरा देश, सलोना देश,
सचमुच चाँदी-सोना देश।

पावन इसे बनाती गंगा,
ऊँचा रखता इसे तिरंगा।
विश्व शान्ति है इसका नारा,
ऐसा भारतवर्ष हमारा।

काम अनोखे करता देश,
नित-नित नया निखरता देश।
मेरा देश, सलोना देश,
सचमुच चाँदी-सोना देश।