भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हें अधिकार नहीं / पूजा कनुप्रिया
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:55, 17 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजा कनुप्रिया |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
माना
कि कठिन है समय
अच्छी नहीं परिस्थितियाँ
ठीक नहीं है कुछ भी
बिखर रही हैं आशाएँ
सिमट नहीं रहा भावों का बिखरना
जुड़ नहीं पा रही कड़ियाँ सभी
मूक हैं हल
अन्तस तक टूट रहा सब
छूट रहा सब्र
नहीं मिलता तिनका
उबर आने के लिए
माना
प्रयास मंद हुए हैं
परन्तु प्रयास जारी तो है
क्यूँ न अन्तिम श्वास हो
पर क्यूँ न बाक़ी आस हो
माना
कि कठिन है समय
लेकिन
इन सब के बीच
साथी नहीं छूटा
वो अब भी है न
छाँव बनकर
पुरवाई बनकर
नमी बनकर
शक्ति बनकर
भले ही
कठिन है समय बीत जाएगा संग-संग
सुनो
अब तुम्हें अधिकार नहीं
हार जाने का