भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनो, मेरे बेटे ! / पूजा कनुप्रिया

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:05, 17 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजा कनुप्रिया |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे बेटे
क्या दूँ तुम्हें तोहफ़ा
कुछ ऐसा जो
तुम्हारे लिए सदा छाँव रखे
जो वक़्त के साथ मुरझा न जाए
जिस पर धूल न जम जाए कभी
वक़्त के साथ-साथ नयापन खो न दे
 
जो वचन दे मुझे
उम्र भर साथ देने का
अपनी हदों के पार भी
है क्या कुछ ऐसा
सिवाए
मेरी दुआओं के

जो जीवन भर छाँव बनकर रहेंगी तुम्हारे सिर पर
मेरे निस्वार्थ प्रेम की
जो कभी मुरझाएँगी नहीं
मेरे वात्सल्यके कारण
जिन पर धूल जम न पाएगी कभी

और मेरा आशीर्वाद
जो साथ रहेगा तुम्हारे
अपनी सीमाओं के पार भी
इस संसार में मेरे बाद भी