भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितने अच्छे थे वो दिन / पूजा कनुप्रिया

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:21, 17 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजा कनुप्रिया |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितने अच्छे थे वो दिन
जब उतना नहीं था
जितना आज है

एक जोड़ी जूते
पुराना बस्ता
पुराने पन्नो से बनी नई कापियाँ
भाई-बहनों की क़िताबें
एक रुपये करोड़ समान
पत्थरों से भी खेल लेना
और
माँ का बनाया स्वेटर
स्नेह की गर्माहट देता

सच, आज सब कुछ है
कितनी क़िताबें
कितनी डायरी
महँगे फ़ोन
सुविधा का हर सामान
बटन दबाने की दूरी पर
बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ
पर वो दूर तक चल कर
माँ का एक काम कर देने की ख़ुशी नहीं देते
दिन भर नीम की छाँव मे जो आराम था
एयर-कन्डीश्नर नहीं देते

सच, बहुत अच्छे थे वो दिन
जब सब सीमित था