भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रियासत जब भी ढहती हैं / प्रताप सोमवंशी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 26 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सोमवंशी }} Category:ग़ज़ल रियासत जब भी ढहती है नवास...)
रियासत जब भी ढहती है नवासे दुख उठाते हैं
कहीं पंचर बनाते हैं कहीं तांगा चलाते हैं
बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी कमाते हैं
सुबह से शाम तक फुटपाथ पर किस्मत बताते हैं
जमूरा सिर खुजाता है, मदारी हाथ मलता है
तमाशा देख कर बदमाश बच्चे भाग जाते हैं
किसी के साथ रहना और उससे बच के रह लेना
बताओ किस तरह से लोग ये रिश्ता निभाते हैं
हजारों लोग मिलते हैं तो कोई इक समझता है
बड़ी मुश्किल से हम भी दोस्ती में सिर झुकाते हैं