भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हो सके तो मुझे भुला देना / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:35, 22 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=अभी इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हो सके तो मुझे भुला देना
तेरी यादों ने जब भी आ घेरा
दिल पे ग़म ने लगा लिया डेरा
अश्क़ आँखों से यूँ बरसते है
रोज़ हम एक मौत मरते है

टीस दिल में उतर सी जाती है
रूह मेरी सिहर सी जाती है
इस क़दर दम सा घुटने लगता है
और दिल में धुवाँ सा उठता है

तल्ख़ बाते जो दिल जलाती है
मेरी सांसे उखड सी जाती है
थरथराने लगे बदन मेरा