भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे पास आँकड़ा नहीं है! / संतलाल करुण

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:41, 23 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतलाल करुण |अनुवादक= |संग्रह=अतल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे पास
आँकड़ा नहीं है
कि छल-कपट, धोखा
फिर बलात्कार
फिर ह्त्या के लिए
उच्चतम न्यायालय से
मौत की सज़ा पाए
कितने ह्रिंस हैवानों को
राष्ट्रपति-भवन ने
क्षमा-दान दे दिया।

मेरे पास
छब्बीस जनवरी
उन्नीस सौ पचास से
अब तक का
आँकड़ा नहीं है।

नहीं है
मेरे पास आँकड़ा
कि कितनी दामिनियों की
मौत से जुड़ी
अंत पीड़ा
कठोर, अश्लील यातना
अपमान
राष्ट्रपति-भवन को
निर्मूल्य
बेमतलब लगे
और क्रूर कामुकता के
कितने कातिल गैंडों को
अब तक
बक्शा गया।

उच्चतम न्यायालय से
दुष्कर्म के लिए
सज़ायाफ्ता
निर्दय, हत्यारे
बलात्कारियों को
मृत्यु-दंड का
क्षमा-दान!
क्या बलात्कारियों की
बेरहम जमात को
रक्तबीज की तरह
बढ़ावा नहीं देता ?
क्या आए दिन
आधी आबादी से
कुछ और सुकोमल
इच्छाओं-भावनाओं को
खून के आँसू
नहीं रुलाता ?
क्या रोज-रोज
कुछ और
दामिनियों की
अकाल, दानवी बलि
नहीं लेता ?

पुलिस
डॉक्टर
वकील
जज
सब-के-सब
‘रेअर और रेअरेस्ट’ की
बात करते हैं
पर कितनी
‘रेअर और रेअरेस्ट’
दामिनियीं रहीं
कि जिनकी
चीख-पुकार
और गुहार
और आँसू
और पीड़ा
और अपमान
और शोक
उच्चतम न्यायालय के
न्याय के बावजूद
राष्ट्रपति-भवन को
नासमझ लगे।

मेरे पास
आँकड़ा नहीं है
बीते चौसठ सालों का
कि रेअरेस्ट
नारी व उसकी आत्मा
कब-कब
और कहाँ-कहाँ
सातों सागरों को
भर देने जितना
आँसू बहाती रही
दुनिया की सारी
अदालतों के
कानों को
गुँजा देनेवाली
पुकार-गुहार लगाती रही
और आखिरकार
राष्ट्रपति-भवन
पसीजा भी तो
नीच, कुकर्मी
लम्पटों, गुण्डे-बदमाशों
हैवानों के लिए।

मैं बेटी का रोना
समझता हूँ
क्योंकि मैं एक पिता हूँ
मैं बहन का दर्द
जानता हूँ
क्योंकि मैं एक भाई हूँ
मैं पत्नी का मान
मानता हूँ
क्योंकि मैं एक पति हूँ
और माँ
माँ तो माँ होती है
संतानवती
वेश्या भी
ममत्व का
आगार ढोती है।
इसलिए
मेरा सीना
छलनी-छलनी होता है
कि नारी के
चारों रूपों में
समाहित नारीत्व
नर से नारायण तक को
सनेह अमृत की
सौगात देता नारीत्व
देश की
स्वतंत्रता
संप्रभुता
महान संविधान के
संरक्षण में भी
आज तक सुरक्षित
क्यों न हो सका।

मेरे पास
आँकड़ा नहीं है
उच्चतम लोक-सदन
उच्चतम न्याय-सदन
उच्चतम राज-सदन
आँखों पे क़ानून की
पट्टी बाँधे
बस वही रेअरेस्ट का
रट्टा लगा रहे हैं
जबकि रेअरेस्टों के
तमाम गुनहगार
ठिठोली उड़ा रहे हैं
मेरी रेअरेस्ट माँओं
रेअरेस्ट बहनों
रेअरेस्ट बेटियों की
उनकी निर्मम मौत
और उनकी
चीखें मारती आत्मा की
ऊपर से घूम रहे हैं
सीना ताने सरे बाज़ार
या जेलों में
पाले जा रहे हैं
मरकहे साँड़ की तरह।

...और मेरे पास
आँकड़ा नहीं है,
नहीं है
मेरे पास आँकड़ा!