भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूडोल / विद्याभूषण 'विभू'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:48, 11 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विद्याभूषण 'विभू' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ओ री दैया, मेरी मैया,
हिलता हूँ मैं, हिलता भैया,
गिरे, गिरे!
खाट हिलाया जीजी करती,
कहती लल्लू हिलती धरती,
गिरे-गिरे!
हिलता है बाबा का पलका,
मटके का सब पानी छलका,
गिरे-गिरे!
पीपल काँप रहा है थर-थर,
खाता है मेरा सिर चक्कर,
गिरे-गिरे!
छप्पर से धम् गिरी बिलाई,
पकड़ो मैं गिरता हूँ भाई,
गिरे-गिरे!
-साभार: ‘बबुआ’, विद्याभूषण ‘विभू’ 1949, 22-23