भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक सुरीली शाम का जादू-1 / अनिल पुष्कर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 31 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल पुष्कर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हम जिस जलसे में बैठे हैं
हत्यारे बाँसुरी बजा रहे है
और हम -- तालियाँ ।
एक-एक कर तन्दूर में लाशें पकती हैं
मीठा गोश्त परोसा है ।
उँगलियाँ लजीज़ शोरबे में सनी हुई हैं ।
रसना पे थिरकता स्वाद उतरा रहा है
आँखों में चस्क की लड़ियाँ नाच रही हैं
और
हत्यारे-समूह, मधुर राग आलाप रहे है ।