भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुक्ति-क्षण / राजेन्द्र प्रसाद सिंह

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 3 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र प्रसाद सिंह |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ ऐसा खुलकर खुलना चाह रहा मन
इस क्षण
कि अँगूठी भी बन्धन लगती है;
लूँ इसे निकाल,
छिपा लूँ कहीं बगल में,-
इसलिए
कि सारे बन्धन छिपा-छिपाकर
आदमी सदा
अनुभूति जगाता रहता,
ज़िन्दगी कभी जिससे जीवित लगती है !
तो......
इस उन्मुक्त निमिष में
अंतर नहीं अमृत औ’ विष में,
जितनी मादक-
मुसकान मधुर लगती है,
उतनी मोहक-
पीड़ा लगती क्षण-दिशि में !
इस उन्मुक्त निमिष में-
मेघ-भरे दिन का धूमिल मुख
गीला-गीला,
रूखे-सूखे पेड़ों का रुख
पीला-पीला,
धूल-भरी भूली बेखौफ़ हवा के झोंके...
कौन विकल गाने की उमड़ती धुन को रोके-
“तुझे ओ बेवफ़ा, हम ज़िन्दगी का आसरा समझे,
बड़े नादान थे हम हाय ! समझे भी तो क्या समझे ?”
-बहुत भारी
भरे इस आसमाँ के
बहुत नीचे, बहुत हल्की हवा में-
उलझती साँस की घन जालियों से
कढ़ी आती हृदय में तान तीखी,-
किसी की धड़कनों के स्वप्न की
लपटों सरीखी,-
कहीं मानस-क्षितिज के पार की
अमराईयों से;
नहीं जो ठीक से अब तक कभी
इस पार दीखी !
बहुत निर्बंध होना चाहता मन,-
दिलाने को यकीं फिर से उसे गहराईयों का,
छिपाये है जिसे अब तक प्रतीक्षा का पठार
कि होगा तो कभी साकार खुद
विश्वास का आधार !
बन्धनों के पार थमना चाहता मन,...
आज, इस क्षण, आज खुलना चाहता मन !